
तेहरान: ईरान (Iran) के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह (Mohsen Fakhrizadeh) की राजधानी तेहरान (Tehran) के पास हत्या (Murder) कर दी गई. देश के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वारदात में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल हुआ, जिसे देख सभी हैरान हैं. जिस बंदूक से फखरीजादेह की हत्या की गई उस गन का ट्रिगर दबाने के लिए कोई इंसान मौजूद नहीं था. बंदूक का संपर्क सीधे सैटेलाइट से था, जिसका इशारा मिलते ही ऑटोमेटिक गन का ट्रिगर दब गया और फखरीजादेह की मौत हो गई.
पहले फखरीजादेह की मौत के कारणों को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब अधिकारिक तौर पुष्टि के बाद ये साफ हो गया है कि फखरीजादेह की हत्या सैटेलाइट से ऑपरेट होने वाले हथियार से किया गया है. जिसे एक ट्रक पर लगाया गया था.
कार में उनकी पत्नी भी मौजूद थीं जो उनसे कुछ इंच की दूरी पर बैठी हुई थीं लेकिन इस हमले में उनको कोई नुकसान नहीं पहुंचा. सभी के मन में सवाल है कि कैसे एक ऑटोमेटिक बंदूक का निशाना इतना अचूक हो सकता है कि वो चलती कार में जा रहे एक शख्स की जान ले सके.
More Stories
ऋषि-नीतू की लवस्टोरी , पेरिस से भेजा था टेलीग्राम
शरजील इमाम पर गृह मंत्रालय के तरफ से सबसे बड़ी कार्रवाई , इमाम पर UAPA के तहत 5 राज्यों मे राजद्रोह के मामले दर्ज
हिंदुस्तानी भाऊ ने बनाया बिग बॉस वॉट्सऐप ग्रुप , जानिए कौन कौन है ग्रुप में